Vehicle Master

Latest features about vehicles in India

सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME II) योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर GST को घटा दिया है। इसके बाद इनकी कीमत 28 हजार तक कम हो गई है। पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर GST दर 12 फीसदी थी, जिसे घटाकर अब 5 फीसदी कर दिया गया है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होने से इन्हें खरीदने को लेकर लोगों की रुचि बढ़ सकती है।

सरकार द्वारा FAME II योजना में संशोधन किया गया है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतें काफी कम हो गई हैं। पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10,000 रुपए प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति kWh तक कर दिया गया है। हीरो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के मुताबिक, उसने अपनी सिंगल बैटरी वैरिएंट वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 12% और ट्रिपल बैटरी वाले मॉडल पर 33% तक कीमतें कम की हैं।

GST दर घटने के बाद नई हीरो इलेक्ट्रिक की कीमतें

मॉडलपुरानी कीमतनई कीमत% (चेंज)
हीरो फोटोन HX79,940 रुपए71,449 रुपए12%
हीरो ऑप्टिमा ER (डबल बैटरी)78,640 रुपए58,980 रुपए33%
हीरो NYX HX (ट्रिपल बैटरी)1,13,115 रुपए85,136 रुपए33%

ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी हो गए सस्ते

मॉडलपुरानी कीमतकटौती
TVS आईक्यूब1.02 से 1.14 लाख11,250 रुपए
ओकिनावा iPraise+1.09 लाख7,200 से 17,900 रुपए
रिवोल्ट RV 40090,799 रुपए28,200 रुपए

नवीन मुंजान ने इसे अहम कदम बताया था
हीरो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा था कि फेम दो (Fame II) के तहत सब्सिडी में बढ़ोतरी से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले एक दशक में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण कदम है। फेम दो के तहत सब्सिडी में बढ़ोतरी से देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नया दौर शुरू होगा। सब्सिडी की सीमा में बढ़ोतरी पासा पलटने वाली होगी। पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचने के बीच लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में रुचि दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *