Vehicle Master

Latest features about vehicles in India

जहां एक ओर पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। एक दिन पहले ही सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME II) योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर GST को घटा दिया है। इसके बाद इनकी कीमत 28 हजार तक कम हो गई है। पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पर GST दर 12 फीसदी थी, जिसे घटाकर अब 5 फीसदी कर दिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतें 28,000 रुपए तक कम हुई हैं।

तो आइए जानते हैं वे कौन सी टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हैं जो सब्सिडी की वजह से सस्ती हुईं हैं।

1.TVS आईक्यूब
इसकी कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,00,777 रुपए(एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं। जो कि पहले 1,12,027 रुपये थी। TVS का बैटरी से चलने वाला यह स्कूटर 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

2.रिवोल्ट RV 400
रिवोल्ट मोटर्स कंपनी की RV400 पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। RV400 टॉप वेरिएंट है जबकि RV300 बेस वेरिएंट। कंपनी ने RV400 की कीमत में करीब 28,200 रुपये की कटौती कर दी। पहले रिवोल्ट RV 400 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपए थी। जो कि 62,599 हो जाएगी। रिवोल्ट RV 400 बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, नार्मल और स्पोर्ट वेरिएंट मिलते हैं। रिवोल्ट RV 400 बाइक के साथ कंपनी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है।

3.ओकिनावा iPraise+
कंपनी ने ओकिनावा i-Praise की कीमत 1.15 लाख रुपए रखी है। लेकिन इसमें 7,200 से लेकर 17,900 रुपए की कटौती हुई है। इससे इसकी कीमत 107,800 से 97,100 हो गई है। ओकिनावा i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक, ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक रंग में लॉन्च किया है। इसके लिए अलग से ऐप भी डेवलेप किया गया है। ओकिनावा इको एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। SOS नोटिफिकेशन सेफ्टी फीचर है, इमरजेंसी के हालात में लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज और ईमेल पहुंच जाएगा। वहीं मॉनिटरिंग फीचर के जरिए राइडर ब्रेकिंग, एसीलरेशन, टर्न्स और स्पीडिंग पर निगाह रखी जा सकती है।

4.हीरो फोटोन HX
हीरो फोटोन HX की कीमत 79,940 रुपए थी। सब्सिडी मिलने के बाद 71,449 रुपए हो गई है। इससे कीमत में 12% तक की कमी आई है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइटिंग और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट मिलता है।

5.हीरो ऑप्टिमा ER (डबल बैटरी)
हीरो ऑप्टिमा ER की कीमत 78,640 रुपए (एक्स शोरूम कीमत) थी। इसमें सब्सिडी के बाद कीमत में 33% कमी हुई है। अब यह 58,980 रुपए में मिलेगी।

ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी लगाई है। ऐसा कंपनी का दावा है स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चलेगी। LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हीरो ऑप्टिमा ER कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस आने-जाने के इस्तेमाल के लिए बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *